बीबीए तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित, एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में नैना मिगलानी ने किया टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बीबीए तृतीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित होने पर एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आज विशेष आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। बीबीए तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के अनुसार नैना मिगलानी ने 80.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में प्रथम, आदित्य शर्मा ने 78.83 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा भरत गोयल ने 78.16 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि यह केवल अंकों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह उनके समर्पण और अनुशासन की गाथा है। उन्होंने कहा कि सफलता का पहला चरण पूरा हुआ है, अब उन्हें उद्योगों की बदलती मांगों के अनुसार अपने कौशल को और मजबूत करना चाहिए। बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने कहा कि उक्त परिणाम के पीछे छात्र-छात्राओं की मेहनत, निरंतर प्रयास और कॉलेज का सहयोग है। संस्थान के मीडिया प्रभारी डाॅ. आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने हमेशा ही छात्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा समय-समय पर कार्यशालाएं, इंडस्ट्रियल विजिट्स, सेमिनार और साक्षात्कार कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि एसडी कॉलेज के विद्यार्थी शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ नौकरी और व्यवसाय में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post