शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा महा जून के लिए माह हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्रदान किया है। इसे जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुनील तेवतिया के विशेष प्रयास का प्रतिफल बताया जा रहा है। जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सीएमओ डाॅ. तेवतिया को बधाई देने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि यूपी हैल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने कार्यक्रमों एवं योजनाओं की उपलब्धियां के आधार पर प्रदेश के सभी जनपदों को रैंकिंग प्रदान की जाती है, जिसमें इस माह जनपद को पूरे प्रदेश प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले माह जनपद उक्त रैंकिंग के सातवें पायदान पर था। उन्होंने बताया कि जनपद इस माह परिवार नियोजन कार्यक्रम, बच्चों का 100 प्रतिशत टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जनपद ने अन्य स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस उपलब्धि पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया को उनके कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी। डाॅ. सुनील तेवतिया ने उक्त उपलब्धि को स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों की टीम भावना के साथ काम करने का परिणाम बताया है।