जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का रोस्टर जारी, विभिन्न अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद के विभिन्न थानों में जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु हर माह के दूसरे व चतुर्थ शनिवार को अनिवार्य रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने का आदेश देते हुए विभिन्न अफसरों की जिम्मेदारी नियत की है। इसके लिए जिलाधिकारी ने जुलाई से अक्टूबर तक चार माह की रोस्टर भी जारी किया है। 

जिलाधिकारी द्वारा जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु जारी किये गये रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः खालापार, कोतवाली, सिविल लाइन, नई मण्डी, कोतवाली, सिविल लाइन, नई मण्डी व कोतवाली में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। इसी तरह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः भोपा, खालापार, खतौली, भोपा, खालापार, खतौली, भोपा व खालापार में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः खतौली, चरथावल, खालापार, खतौली, चरथावल, सिखेडा, खतौली व चरथावल में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे।  

जारी रोस्टर के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः कोतवाली, सिविल लाइन, नई मण्डी, खालापार, सिविल लाइन, महिला थाना, कोतवाली व सिविल लाइन में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। इसी तरह उपसंचालक चकबन्दी 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः महिला थाना, भोपा, कोतवाली, महिला थाना, भोपा, कोतवाली, महिला थाना व भोपा में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। एसडीएम सदर 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः तितावी, पुरकाजी, चरथावल, तितावी, पुरकाजी, चरथावल, तितावी व पुरकाजी में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। एसडीएम जानसठ 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः जानसठ, भोपा, मीरांपुर, जानसठ, भोपा, मीरांपुर, जानसठ व भोपा में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। एसडीएम खतौली  12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः मंसूरपुर, खतौली, रतनपुरी, मंसूरपुर, खतौली, रतनपुरी, मंसूरपुर व खतौली में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। एसडीएम बुढ़ाना  12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः बुढ़ाना, फुगाना, शाहपुर, बुढ़ाना, फुगाना, शाहपुर, बुढ़ाना व फुगाना में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। 

इसी तरह तहसीलदार सदर 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः चरथावल, छपार, तितावी, चरथावल, छपार, तितावी, चरथावल व छपार में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। तहसीलदार जानसठ 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः रामराज, सिखेडा, ककरौली, रामराज, सिखेडा, ककरौली, रामराज व सिखेडा में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। तहसीलदार खतौली 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः खतौली, रतनपुरी, मंसूरपुर, खतौली, रतनपुरी, मंसूरपुर, खतौली व रतनपुरी में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। तहसीलदार बुढ़ाना 12 व 26 जुलाई, 9 व 23 अगस्त, 13 व 27 सितम्बर सहित 11 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को क्रमशः भौराकलां, शाहपुर, बुढ़ाना, भौराकलां, शाहपुर, बुढ़ाना, भौराकलां व शाहपुर में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसुनवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने इसी तरह जनपद के सभी नायब तहसीलदारों को भी सम्पूर्ण समाधान दिवस की जिम्मेदारी सौपी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post