गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने कांवड़ यात्रा को लेकर आईसीसीसी में बनाए गये कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टोलफ्री नम्बर 0132 2640040 को अपने स्वयं के मोबाइल नम्बर से फोन लगाकर टेस्टिंग की ताकि यह पता किया जा सके कि यह नम्बर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है अथवा नहीं। उन्होने मुख्य कांवड यात्रा के चौराहों पर लगे हुए कैमरों को गहनता से देखा। इसके साथ ही चारों तरफ घूमने वाले पीटीजैड कैमरों को विभिन्न कोणों से देखते हुए उसकी क्रियाशीलता को चैक किया। मनीष बंसल ने आईसीसीसी में तैनात 10 विभागों की टीम से वार्ता कर सभी को निर्देश दिए कि कांवड यात्रा संबंधी आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम की सीमा के बाहर के कैमरों पर भी दृष्टि डाली। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कैमरों पर भी पूरे तरीके से नजर रखी जाए।
जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने शिवभक्तों की सुविधाओं के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को टोल फ्री नम्बर का प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्धारित निश्चित दूरी पर डिसप्ले करने के निर्देश दिए। उन्होंने कांवड यात्रियों को आ रही समस्याओं या सुझावों के लिए रजिस्टर बनाने को कहा।जिलाधिकारी मनीष बंसल के प्रयासों से शिवभक्तों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं संबंधी जानकारी देने के लिए क्यूआर कोड एवं लिंक डवलप किया गया है। https://sites.google.com/view/kanvadsaharanpur2025/home इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय, आईटी ऑफिसर मोहित तलवार सहित कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी उपस्थित रहे।