चाय श्रमिक समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक चाय श्रमिक यूनियन और बराक चाय युवा कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बराक घाटी के 2025 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण चाय श्रमिक समाज के मेधावी छात्रों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यूनियन के उपाध्यक्ष राधेश्याम कोईरी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कछार निर्वाचन अधिकारी मासी तप्न, उनकी माता जयंती तप्न, डॉ. शुभदीप रॉय चौधरी, डॉ. संतोष रंजन चक्रवर्ती, डॉ. स्वपन शुक्लबैद्य, रश्मि चंदा, डॉ. चंदन दे, यूनियन के उपाध्यक्ष सिउपूजन रविदास, साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला, सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्रा, रवि नूनिया, खिरोद कर्मकार, बिपुल कुर्मी और बाबुल नारायण कानू, सम्पादक सुरेश बोडाईक और सह सम्पादक दुर्गेश कुर्मी और बराक चाय युवा कल्याण समिति के सभापति लालन प्रसाद ग्वाला भी उपस्थित थे। राजदीप ग्वाला ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत किया और छात्रों को शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

इस कार्यक्रम में, बराक घाटी के विभिन्न बागानों से आए 78 माध्यमिक , 50 उच्चतर माध्यमिक विद्यार्थियों और दो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। गणमान्य व्यक्तियों ने अपने भाषणों में छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एक छात्रा राजलक्ष्मी कोईरी ने भी कार्यक्रम में भाषण दिया। लालन प्रसाद ग्वाला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन बाबुल नारायण कानू ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post