मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कलाइन थाने के क्वार्टर में एक पुलिसकर्मी का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला। रविवार सुबह कलाइन थाने के क्वार्टर में वर्दी और बूट पहने और घुटनों के बल बैठे एक पुलिसकर्मी का लटकता हुआ शव मिला। मृतक पुलिसकर्मी का नाम अलीम उद्दीन है। बताया जा रहा है कि वह शनिवार रात अपनी ड्यूटी खत्म करके थाने में अपने कमरे में आकर सो रहा था। अगली सुबह यानी रविवार सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो पहले तो दूसरे पुलिसकर्मियों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो आखिरकार दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। इस घटना से कलैन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
खबर मिलते ही सर्किल ऑफिसर रॉबर्ट ट्रोलो मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिलचर भेज दिया। पता चला है कि पुलिस अधिकारी का घर सिलचर उपनगर तोपखाना द्वितीय ब्लॉक में है। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियाँ हैं। परिवार के सदस्य भी पुलिस स्टेशन पहुँच गए हैं। अलीम उद्दीन ने आत्महत्या की है या कोई और घटना है, इसकी जाँच की जाएगी।