मंडलीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों का ई ऑफिस से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता बिंदु प्रदेश सरकार के कार्यालयों में शासकीय कार्य पद्धति को पेपरलेस करने के क्रम में ई ऑफिस लागू किया गया है। इसी क्रम में मण्डल के कार्यालयों में ई ऑफिस लागू किया जा चुका है। परन्तु ई ऑफिस के संचालन में आ रही कठिनाइयों के निवारण हेतु मंडलायुक्त अटल कुमार राय के निर्देशों के क्रम में सर्किट हाउस सभागार में समस्त मंडलीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों का ई ऑफिस से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहित त्यागी द्वारा दिया गया।प्रशिक्षण में मुख्य रुप से अपर आयुक्त प्रशासन  रमेश यादव, संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य अभियंता (लोक निर्माण विभाग), उप गन्ना आयुक्त,उप आबकारी आयुक्त,उप निदेशक (अर्थ एवं संख्या),अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग),सयुक्त शिक्षा निदेशक, सहायक निदेशक (बेसिक शिक्षा), सयुक्त आयुक्त (उद्योग), व अन्य मंडलीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post