गौरव सिंघल, नागल। नागल-पांडोली रोड पर रेलवे अंडरपास के निकट संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पैर में गोली लगने से थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा निवासी गोकश फईम घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी इस दौरान भागने में सफल रहा।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि नागल थाना पुलिस देर रात पुलिस टीम के साथ रेलवे अंडर पास के निकट उसंड जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान उन्हें गांव उसंड की ओर से बाइक पर दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि बाइक सवार रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में फईम कुरैशी गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि उसका साथ भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि फईम के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की बाइक एवं गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि फईम पर जिले के विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ रविकांत पाराशर ने बताया घायल गोकश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मौके से भागे उसके साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गोकशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।