शिवभक्तों के जनपद आगमन पर प्रशासनिक अमले के साथ डीएम-एसएसपी ने जिले के बाॅर्डर पर स्वागत किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शिव भक्त श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारीयों के साथ अन्तर्राज्यीय बार्डर (उत्तराखण्ड-पुरकाजी बार्डर) स्थित भूराहेडी चैक पोस्ट पर बनाए गए कांवड़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कावंड़ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को चेक किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि कैमरों पर 24 घंटे पैनी निगाह रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस के साथ समन्वय बनाये रखे व आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें। 

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कन्ट्रोल रूम पर लगे पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से शिव भक्त श्रद्धालुओं का जनपद आगमन पर स्वागत किया तथा उनकी हरसंभव सहायता हेतु आश्वस्त किया गया। उन्होंने कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा व सुगमता के लिए लगी बैरियर व्यवस्था को चेक किया तथा ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा शिव भक्त श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलता भी जानी। उन्होंने शिवभक्त कांवडियांे को बताया कि महत्वपूर्ण फोन नम्बर हाइवे पर थोडे-थोडे अंतराल में अंकित है, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उपरोक्त नम्बरों अथवा 112 डायल करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस द्वारा आपकी तत्काल सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए तत्पर है।

उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पुरकाजी जहीर फारुखी व समस्त पुरकाजीवासियों का कांवड़ यात्रा के दौरान किये जा रहे सहयोग पर आभार भी प्रकट किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चैबे सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post