’स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में टेबलेट वितरण किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’’स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’’ के अंतर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और उनकी शिक्षा को तकनीकी संसाधनों से जोड़ना है। कार्यक्रम के तहत बी.फार्मा एव डी.फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए, जिससे वे ऑनलाइन शिक्षा, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य तकनीकी माध्यमों का प्रभावी उपयोग कर सकें। कार्यक्रम शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम नितिका शर्मा एवं श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ सहित विशिष्ट अतिथियों में श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डा० प्रेरणा मित्तल ने दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना के साथ की।

टेबलेट वितरण समारोह के दौरान एसडीएम नितिका शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना जिसे टैबलेट योजना के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्ष 2021 में की गई। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में छात्रों को टेबलेट वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वितरित किये गये टेबलेट सुविख्यात कम्पनी सैमसंग द्वारा निर्मित हैं, जो कि उच्च गुणवत्ता व तेज स्पीड के लिये जानी जाती है
श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आज का युग तकनीकी युग है, जिसमें युवाओं का तकनीकी रूप से संपन्न होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह योजना छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में शिक्षा के तरीके में भारी बदलाव देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक किताबों की जगह अब लैपटॉप और टैबलेट ने ले ली है, इसलिए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें तकनीकी से जोड़ना अनिवार्य हो गया है। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ० गिरेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि प्रत्येक छात्र को तकनीकी संसार से जोड़ने का यह उत्तर प्रदेश सरकार का अति महत्वपूर्ण कदम है, जिसके सदुपयोग से छात्र आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं एवं सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं
इस अवसर पर आदिल, आयन, आयुष शर्मा, अनस, अर्णव मालिक, अर्पित. गुड्डू, जतिन राणा, नावेद, प्रियम, ऋतिक, सूरज, सन्नी, वरुण मालिक, विनय, अमित यादव, अंजली, अनमोल, मौ० असद, मौ० कैफ, यशदेव सोनी आदि सहित लगभग 100 से अधिक छात्रो को टेबलेट वितरित किये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post