गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के मोहल्ला अबुलमाली निवासी सलमान अपना घर बंद करके अपने परिवार के साथ देहरादून गया हुआ था। पीछे से उसके घर में चोर घुस गए। चोरो ने घर में रखा लैपटॉप, सोने की चैन सहित हजारों रुपए की नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
पीडित सलमान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ देहरादून गया हुआ था। जब वह वापस घर आया तो उसके घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। पीडित के मुताबिक चोरों ने घर में रखा उसका लैपटॉप, सोने की चैन सहित हजारों रुपए की नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सलमान ने बताया कि जब उसने सीसीटीवी कैमरा देखा तो दो चोर दिखाई दिए, जो कि छत के रास्ते घर में घुसे और कमरों के ताले तोड़कर सामान चोरी कर फरार हो गए। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर उक्त चोरों को पकड़ने की मांग की है।