गौरव सिंघल, गंगोह। जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव खानपुर गुर्जर में 6 वर्षीय बालिका को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। परिजन बच्ची को तुरंत सीएचसी ले गए। जहां से उसे सहारनपुर रेफर कर दिया गया। ग्राम निवासी संदीप की पुत्री पांगी अपने घर के समीप स्थित खेत में अपने पिता को बुलाने गई थी। अचानक एक कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसके दोनों हाथों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्ची को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। जहां से बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।