रिश्वत के आरोप में राज्यकर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल निलम्बित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। संयुक्त आयुक्त राज्य कर सिद्धेश चन्द्र दीक्षित ने बताया कि आईआईए चैप्टर के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा आयुक्त राज्यकर उत्तरप्रदेश एवं संयुक्त आयुक्त (वि० अनु०शा०) राज्यकर को सम्बोधित SHREE SANMATI Exim India Pvt. Ltd. की ओर से हिमांशु सुधीर लाल, राज्यकर अधिकारी के द्वारा ब्लैकमेल कर भारी धनराशि की मांग रिश्वत के रूप में किये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसको आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गयाउन्होंने बताया कि तत्पश्चात सम्यक विचारोपरान्त आयुक्त राज्यकर द्वारा उक्त अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम 4 के अन्तर्गत तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post