शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रमोद सिरोही उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमन्त्री द्वारा 02 अगस्त को किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जनपद वाराणसी में आयोजित होने वाले पीएम किसान उत्सव दिवस में जारी की जायेगी, जिसका वर्चुअल रूप से प्रसारण होगा। उन्होंने जनपद के कृषकों को अवगत कराया कि विकास भवन के सभागार, कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा एंव चितौडा, समस्त विकासखण्ड परिसर, ग्राम पंचायतों, मण्डी समितियों, सहकारी समितियों, गन्ना समितियों पर 02 अगस्त को वाराणसी में आयोजित होने वाले पीएम किसान उत्सव दिवस में प्रधानमन्त्री द्वारा पीएम किसान की 20वीं किश्त जारी करने का सजीव प्रसारण हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कृषकों से अनुरोधकिया कि वह उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर 02 अगस्त को वाराणसी में आयोजित होने वाले पीएम किसान उत्सव दिवस में प्रधानमन्त्री द्वारा पीएम किसान की 20वीं किश्त जारी करने का सजीव प्रसारण देखने का कष्ट करें।