श्री सत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार के दरबार में 22 को भण्डारा करेंगे बथुआ के बाबू अजय गौंड

शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। श्री बालाजी सत्यधाम पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने बताया कि हर मंगलवार की भांति 22 जुलाई को श्री सत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार के दरबार में बथुआ के बाबू अजय गौंड के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जायेगा। प्रेमजी महाराज ने बताया कि सिकरीगंज के सोनू एंड ब्रदर्स के बाबू आकाश मद्धेशिया ने भी सत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार के दरबार में भंडारा बुक कराया है। इसी के साथ ही कोलकाता से दीपिका जयसवाल ने सत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार के दरबार में भंडारा बुक कराया है। 

उन्होंने बताया कि 6 अगस्त के लिए खिचड़ी भंडारा लाखून निवासी किराना ब्यवसायी बाबू राधे गुप्ता कसौधन द्वारा पहले आओ के नियमानुसार बुक कराया गया है। श्री बालाजी सत्यधाम के पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने सभी के लिए मंगल कामना की है कि श्री सत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार की कृपा से सभी सुखी रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post