कार की टक्कर से स्कूटी स्कूटी सवार की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र में मौरा पुलिस चेक पोस्ट के समीप एक कार सवार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर  फरार हो गया। 

गांव मौरा निवासी सतपाल (54) पुत्र बलजीत स्कूटी पर सवार होकर शुगर मिल में जा रहा था। नानौता-बड़गांव मार्ग पर मौरा पुलिस चेक पोस्ट के समीप पहुंचने पर उसकी स्कूटी में पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सतपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सतपाल शुगर मिल में कार्यरत था।

Post a Comment

Previous Post Next Post