गौरव सिंघल, सहारनपुर। महानगर के नुमाइश कैंप निवासी दुकानदार पारस (36) की देहरादून के अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पारस ने चार दिन पूर्व जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, तभी से उसका उपचार चल रहा था। कहा जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। नुमाइश कैंप निवासी पारस ने चार दिन पहले जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से देहरादून रेफर कर दिया गया था। उस समय सामने आया था कि वह काफी दिनों से मानसिक रूप से तनाव में है। पारस ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। उनकी पंजाबी मार्केट में कपड़ों की दुकान है। पारस के परिवार में पत्नी और बेटी के अलावा अन्य सदस्य हैं।