शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित गंगा प्लाजा के प्रांगण में अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के तत्वाधान में 18वें विशाल कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष अंजू अग्रवाल संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं पत्रकार अंकुर दुआ ने संयुक्त रूप से किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए शिविर के संयोजक सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि स्वर्गीय पंकज गुप्ता और निधीश राज गर्ग की स्मृति में इस वर्ष यह विशाल कावड़ सेवा शिविर लगाया गया है। इस कावड़ शिविर में शिवभक्तों को निशुल्क सेवा मिलती रहेगी और यह शिविर प्रभु इच्छा तक चलेगा। इसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन, श्री खाटू श्याम जी सेवा संघ परिवार, श्री बालाजी परिवार सेवा संघ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, जसपा पार्टी का योगदान मिल रहा है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा की सेवा कार्य अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिविर संचालकों को सलाह दी के वे असामाजिक तत्वों के प्रवेश से बचे और शिविर में अपने कार्यकर्ताओं से चैकसी बरतने का आवाहन करें। संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि शिव चैक के बाद गंगा प्लाजा में शुरू होने वाला यह शिविर सेवा भाव से अपने आप में अविस्मरणीय है। यहां शिवभक्तों की भरपूर सेवा की जाती है इसी प्रकार पत्रकार अंकुर दुआ ने शिविर संचालकों को उपयोगी टिप्स दिए। इस कार्य क्रम में द्वीप प्रज्वलन के उपरांत भोजन प्रसाद का वितरण किया गया। डॉक्टर धर्मेंद्र, डॉक्टर सतीश गुर्जर, जितेंद्र कुमार, प्रवीण शर्मा, अंकुश कुच्छल, विनोद शर्मा एडवोकेट, अमन वर्मा एडवोकेट, बैकुंठ लाल, शुभम गर्ग, कान्हा गुप्ता, रचित गोयल, अमन बंसल, सुनील ग्रोवर, नीटूू भारद्वाज आदि का इसमें उल्लेखनीय योगदान मिला। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र मित्तल और आशीष ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के उपरांत प्रथम दिवस का भंडारा डॉक्टर एमएल गर्ग द्वारा अपने स्वर्गीय पुत्र निधिषराज गर्ग की स्मृति में किया गया।