प्रसुता की मौत से क्षेत्र में तनाव, पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। एक निजी नर्सिंग होम में प्रसूति की मौत को लेकर क्षेत्र में तनाव फैल गया। कटिगारा पुलिस को हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कटिगारा क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुँचे। दो डॉक्टरों और एक प्रयोगशाला तकनीशियन को रात में ही हिरासत में ले लिया गया। घटना आज दोपहर की है नर्सिंग होम में इलाज करा रही कलाईन दिगबोर रोड निवासी रमजाना बेगम (23) की मौत को लेकर तनाव पैदा हो गया। परिजनों के अनुसार रमजाना बेगम को सुबह 10 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर 2 बजे तक मरीज को सिजेरियन के लिए ऑपरेशन थियेटर में भर्ती कराया गया। दोपहर 3 बजे सिजेरियन से एक लड़के का जन्म हुआ। बच्चे के जन्म के बाद जब मरीज के परिजनों ने रमजाना को देखना चाहा तो अस्पताल प्रशासन बहाने बनाता रहा। जब उन्हें इस पर शक हुआ तो उन्होंने जाँच की तो पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी है। इससे भारी तनाव फैल गया। 

उनका आरोप था कि अस्पताल में कोई अनुभवी डॉक्टर नहीं है। नर्सों से काम कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले तीन प्रसूताओं की मौत हो चुकी है। इसके बाद अस्पताल में भारी तनाव पैदा हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल पहुँच गया। क्षेत्राधिकारी भी पहुँच गए। बाद में रात में दो डॉक्टरों और एक तकनीशियन को गिरफ्तार कर लिया गया। अस्पताल का मालिक फरार बताया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post