एक ही रात में रणमलपुर गांव के आधा दर्जन किसानों के नलकूपों में चोरी

गौरव सिंघल, नागल। जनपद के नागल थाना क्षेत्र में चोरों ने रणमलपुर गांव के जंगल में आधा दर्जन किसानों के नलकूपों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। यही नहीं चोरों ने इसके अलावा भी कई स्थानों पर भी चोरी की वारदात की। चोरी का शिकार हुए लोगों ने थाने  तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रणमलपुर निवासी बालेश्वर, सोनू, शिवचरण, मनोज, अनिल तथा सुमित आदि आधा दर्जन किसानों के नलकूपों से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये कीमत के विद्युत उपकरण चोरी कर लिए। इसके अलावा चोरों ने गांव भीक्कनपुर दो भैंस चोरी कर ली। भिक्कनपुर निवासी निवासी सोहनलाल ने पुलिस को बताया कि गांव की आबादी में उसका घेर है जिसमें उसके पशु बंधते हैं। बीती रात वह घेर का ताला लगाकर किसी काम से घर आ गया था। सुबह जब गया तो घेर से  दो दुधारू भैंस गायब थी। भैंस चोरी की घटना घेर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही है।

चोरों ने भाटखेड़ी गांव में खाली पड़े मकान को निशाना बनाते हुए वहां रखा सारा सामान चुरा लिया। भाटखेड़ी निवासी राजा ने बताया कि उसका पूरा परिवार चंडीगढ़ काम करता है। अमूमन घर पर ताला ही लगा रहता है। उसने बताया कि गांव में ही उसकी ससुराल है वह अपनी सास के बीमार होने की सूचना पर अपनी ससुराल आया था आज सुबह जब वह अपने मकान पर गया तो पता चला कि मकान की खिड़की तोड़कर चोरों ने मकान में रखें पीतल के बर्तन, एलसीडी, सोने चांदी के जेवर तथा दस हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली है। पीड़ित ने गांव के ही तीन युवकों पर चोरी की घटना की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। चौथी घटना-नगदी निकाल कर बैंक से बाहर आए एक किसान को बाइक सवार युवक ने अपने झांसे में लेकर बैंक से निकाली गई नगदी लेकर रफू चक्कर हो गया। पीड़ित किसान ने अज्ञात बाइक सवार युवक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post