चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद। पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोनकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नशा तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

भायला चौकी प्रभारी के.पी. सिंह ने अपने क्षेत्र से शमी उर्फ शमीम उर्फ मुस्तकीम पुत्र सत्तार निवासी मोहल्ला गुज्जरवाडा कस्बा व थाना देवबंद को 98 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं मंगलौर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने अरशद पुत्र मतलूब निवासी मोहल्ला बैरून कोटला को 120 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक के.पी. सिंह, उप निरीक्षक संजय यादव, उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सतेंद्र कुमार, प्रेमचंद और राहुल कुमार शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post