शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सावन मास की पावन ऊर्जा और शिवभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता 'मानव' ने अपने जन्मदिवस को सेवा और समर्पण के रूप में मनाकर समाज के लिए प्रेरणा का कार्य किया। समाजसेवा, लेखन और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम बन चुके डॉ. गुप्ता का यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा से भरा रहा, बल्कि जनकल्याण के भाव से भी अभिसिंचित रहा।
डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता 'मानव' ने थानेश्वर महादेव मंदिर परिसर, श्री शिव संस्कृत महाविद्यालय पर हर वर्ष की भांति इस बार भी रुद्राक्ष का पौधा लगाया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जन्मदिवस पर वे किसी न किसी शिवधाम में रुद्राक्ष का पौधा अवश्य लगाते हैं, ताकि धर्म, प्रकृति और सेवा के बीच संतुलन बना रहे। इसके साथ ही उन्होंने सावन में उमड़े शिवभक्त कांवड़ियों की पीड़ा को देखते हुए मर्म चिकित्सा एवं PEMF तकनीक से नि:शुल्क उपचार सेवा भी प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा, विजय कुमार शर्मा, अंकित राणा, अनुज राणा, जूली राणा, पूजा राणा, रितु गुप्ता, अशोक जैन, मनोज सैनी, सुमित गुप्ता, सुगंधा नारंग, देवेंद्र शर्मा, जयविंदर पाल आदि गणमान्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बता दें कि डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता 'मानव' को वर्ष 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पब्लिक यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया अमेरिका द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी विभूषित किया गया है। वे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ के आजीवन सदस्य हैं और अब तक 58 बार रक्तदान कर चुके हैं।