एसडीएम राजकुमार संग एडीएम संजय कुमार सिंह ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कांवड़ियों की आमद होने के साथ ही आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धितों को साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं और यातायात प्रबंधन को दुरूस्त रखने के दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम राजकुमार व तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल उनके साथ मौजूद रहे।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड यात्रा के मार्ग के आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गंग नहर पटरी मार्ग का पैदल ही भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम से भी समन्वय बनाकर शिव भक्तों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की और हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एसडीएम राजकुमार को स्थिति पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post