प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को हेमोत्सव 2025 में मिला विशिष्ट सम्मान

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। मुंबई में आयोजित हेमा फाउंडेशन के प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को मुख्य अतिथि स्वामी गोविंद देव गिरिजी द्वारा मानव मूल्यों को आवाज देने के लिए एक विशिष्ट सम्मान और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन्हें केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, भारतीय फिल्म और हास्य अभिनेता राजपाल यादव, फिल्म अभिनेता मनोज जोशी व हेमा फाउंडेशन के ट्रस्टी महेंद्र काबरा की उपस्थिति में प्रदान किया गया।  

बता दें कि छात्रों में नैतिक मूल्यों को संचित करने वाली इस परियोजना पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. चीनू अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। डॉ. चीनू अग्रवाल हेमा फाउंडेशन की ट्रस्टी और अनुसंधान प्रमुख भी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post