देवशयनी एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर परिसर में खाटू श्याम संकीर्तन आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी स्थित नवनिर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर परिसर में देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर खाटू श्याम संकीर्तन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य यजमान मनोज उपाध्याय रहे। 

मुख्य यजमान मनोज उपाध्याय ने बाबा की ज्योत जगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संकीर्तन मे भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे। नटराज ग्रुप के भजन गायक दीपक योगी, अर्जुन कुमार, ज्योति अरोरा, भावना रानी अलीपुर अटेरणा, ऐश्वती गोस्वामी, शशि भारद्वाज, मिथलेश महेश्वरी तथा हर्ष गुप्ता ने अपने भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बाबा संकीर्तन में मोर छड़ी की जिम्मेदारी सुनील कुमार अलीपुर अटेरना, लाइट एंड डेकोरेशन संजय गोस्वामी, जनरेटर की व्यवस्था राजेंद्र जनरेटर वाले, फूलों की व्यवस्था गुलशन फूल भण्डार वालों की तरफ से निःशुल्क रही। 

मंच संचालन का कार्य संजीव कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर संजीव अग्रवाल जैन, संदीप अग्रवाल, अनुराग शास्त्री, भाजपा नेता मदन छाबड़ा, तरुण सूरी, संजय गोस्वामी, सुनील दत्त शर्मा, पूर्व सभासद पंकज भटनागर, सुनील कुमार, सीताराम, शिवम अग्रवाल, विपिन अरोरा, मनोज उपाध्याय, सुनील बजाज, अनिल कुमार वर्मा, विक्की, टीनू सरदार, शशि भारद्वाज, मिथलेश महेश्वरी, ज्योति अरोरा, उपासना अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, ऐश्वती, शशि उपाध्याय व नीरज मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post