समृद्ध गुजरात- 2025 मेगा प्रदर्शनी में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने लोगों से किया संवाद

शि.वा.ब्यूरो, गुजरात। सनसा फाउंडेशन के तत्वावधान में 3 से 5 जुलाई तक आयोजित 'समृद्ध गुजरात-2025' मेगा प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग का स्टॉल विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एक तरफ बच्चे 'माई स्टैम्प' के तहत डाक टिकटों पर अपनी तस्वीर देखकर खुश हो रहे हैं, वहीं लेटर बॉक्स में अपनों को पत्र लिखकर डालते हुए खूब सेल्फी ले रहे हैं। इसमें से कई बच्चों ने तो लेटर बॉक्स में पहली बार पत्र डाला। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्र लिखने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया, वहीं मेगा प्रदर्शनी के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने वाली बालिकाओं को पासबुक और उपहार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिवृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम पहल कर रहा है। डाक स्टॉल पर बच्चों की उमड़ी भीड़ उनमें रचनात्मकता के साथ-साथ डाक सेवाओं के प्रति उनकी जिज्ञासा और लगाव को दर्शाता है। मेगा प्रदर्शनी में लगाया गया यह स्टॉल पत्र लेखन, डाक टिकट संग्रहण तथा उनके महत्व के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने का एक सराहनीय प्रयास है, जो ज्ञान और साहित्य के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 
पोस्टमास्टर जनरल ने इस अवसर पर लोगों से संवाद करते हुए उन्हें डाक सेवाओं में हो रहे बदलावों से अवगत कराया। सोशल मीडिया के दौर में पत्रों की भावनात्मक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि डाक विभाग अब सिर्फ पत्रों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और अंत्योदय में अहम भूमिका निभा रहा है। बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन व अद्यतनीकरण, डाकघर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य डाकघरों में हो रहे हैं। 'डाकिया डाक लाया' से 'डाकिया बैंक लाया' तक के सफर में डाक सेवाओं ने तमाम नए आयाम रचे हैं। डाकघर निर्यात केंद्रों द्वारा ओडीओपी, जीआई, एमएसएमई के उत्पाद विदेशों में पहुँचकर 'वोकल फॉर लोकल' एवं 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को मजबूत कर रहे हैं।
प्रवर डाक अधीक्षक चिराग महेता ने बताया कि डाक विभाग के स्टॉल पर नागरिकों के लिए विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें पार्सल एवं स्पीड पोस्ट बुकिंग, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, डाक जीवन बीमा, माई स्टैम्प, गंगाजल, डाक टिकट और फिलेटली मदों की बिक्री शामिल हैं। इसके अलावा, वित्तीय समावेशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खाते डिजिटली खोलने की सुविधा भी उपलब्ध है। यह स्टॉल डाक विभाग की नागरिक केंद्रित सेवाओं को दर्शाता है, जो आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप निरंतर विस्तारित हो रही हैं।
इस अवसर पर डाक उपाधीक्षक एसके वर्मा, सहायक डाक अधीक्षक विशाल चौहान, हार्दिक राठौड़, रमेश परमार, हितेश परिख, अलकेश परमार, रोनक शाह, भाविन प्रजापति तथा सनसा फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि सरदार पटेल सेवा समाज नवरंगपुरा में आयोजित 'समृद्ध गुजरात-2025' मेगा प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आगंतुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और पहलों की जानकारी प्रदान करना है। विशेष रूप से यह प्रदर्शनी संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी उन्नयन, डिजिटल संचार, कौशल विकास तथा शिक्षा एवं प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुँचाने पर केंद्रित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post