दो पशु चोर गिरफ्तार

गौरव सिंघल, नानौता। पुलिस ने पशु चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो पशु चोरों को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सहारनपुर जनपद की थाना नानौता पुलिस ने दो पशु चोरों को गिरफ्तार कर पूर्व में नानौता के गांव दरियापुर, हुसैनपुर, व खुडाना से चुराए गए आठ पशुओं की चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।

थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना कलियर के नई बस्ती निवासी शहजाद पुत्र इरशाद व थाना बहादराबाद के गांव बढेडी राजपूताना निवासी सलमान उर्फ टिंकू पुत्र पीरू को जड़ौदा पांडा नहर की पटरी के भट्टे के सामने से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 40 हजार रुपए, एक चाकू, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब पौने दो महीने पूर्व क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी रूपेंद्र कुमार पुत्र कर्म सिंह के घेर से दो पशु, 29 मई को गांव खुडाना निवासी शिवलाल पुत्र चौहाल सिंह के दो पशु तथा 6 जून 2025 को क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी कंवरसेन पुत्र दयाराम के घेर से चार पशु चोरी हो गए थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post