शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

गौरव सिंघल, नकुड़। जनपद की थाना नकुड पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर से चोरी की बाइक व फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। अतिरिक्त प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल और उस पर लगी फर्जी नंबर प्लेट समेत एक चाकू बरामद किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को क्षेत्र के पदम नगली रोड सत्संग भवन के पास से गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान योगेंद्र निवासी ग्राम जुड्डी के रूप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने कबूल किया कि वह मोटर साइकिल चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल करता था। बरामद बाइक की असली पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने प्लेट बदल रखी थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post