मदुरा नदी मे डूबे दोनों युवकों के शव मिले

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मधुरा नदी में सैर के दौरान पांच दोस्त नदी में डूब गए। नदी में सैर के दौरान दिल दहला देने वाली घटना घटी। पल भर में खुशियां गम में बदल गईं। दो दोस्त नदी में डूब गए। घटना रविवार दोपहर की है। दोनों सिलचर के कनकपुर के रहने वाले हैं। इनके नाम नारू दत्ता (19) और राजदीप दास (23) बताए गए हैं। पता चला है कि रविवार को पांच दोस्त मधुरा में सैर के लिए गए थे। नदी में सैर के दौरान नारू और राजदीप फिसलकर पानी में गिर गए और डूब गए। स्थानीय लोगों ने उदरबंद थाने को सूचना दी तो एसडीआरएफ बल वहां पहुंचा और तलाशी अभियान चलाकर दोनों के शव बरामद किए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post