गौरव सिंघल, सहारनपुर। मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार चौहान की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में कांवड यात्रा के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की गयी।
मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मण्डल में तीनों जनपदों में शिवालयों की साफ-सफाई के साथ पथ प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग ध्यान रखें कि जल चढ़ाने के लिए जाने वाले मार्गों पर विद्युत तार यदि जर्जर हैं तो उन्हें बदला जाए या फिर सुनिश्चित किया जाए कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। इसके साथ ही रास्ते में पडने वाले ट्रान्सफरों की बेरीकेटिंग करना सुनिश्चित करें। विद्युत खम्भों की मजबूती से प्लास्टिक टेपिंग की जाए। हाईवे पर कटबंध एवं बैरीकेटिंग की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मिशन मोड में कार्य करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे कांवड यात्रा सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करें एवं एसडीएम तथा सीओ पीस कमेटी की बैठक करें। निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों के साथ भी बैठक की जाए। शिविरों में फायर सेफ्टी भी सुनिश्चित की जाए।मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि कांवड मार्गों पर शिविरों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु आकस्मिक स्थिति में वाहन में जनरेटर की व्यवस्था, कांवड मार्गों के पास से झाडियों की कटाई एवं पेडों की छंटाई, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस के साथ ही बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था, मार्गों का गड्ढामुक्त करने, सडकों के डिवाईडरों पर रिफलेक्टर लगवाने, नहरों पर गहरे स्थानों पर संकेतक लगवाने सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाते हुए सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य नियमों का पूर्णतया पालन हो। उन्होने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। कांवड मार्ग पर पडने वाले कूडे के डंपिंग ग्राउण्ड को समय से साफ करवाने के निर्देश दिए। जल निगम कांवड मार्गों पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। पुलिस उप महा निरीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कांवड मार्गों का निरंतर भ्रमण करते रहें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम साहित संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।