मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। यूनियन के महासचिव राजदीप ग्वाला ने मई दिवस का ध्वजारोहण किया। अपने भाषण में उन्होंने उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिनके अथक प्रयासों एवं बलिदानों ने पूरे विश्व को ऐतिहासिक मई दिवस दिलाया तथा मई दिवस के संदर्भ में बराक चाय श्रमिकों की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सह साधारण सम्पादक रवि नूनिया एवं बाबुल नारायण कानू, सम्पादक सुरेश बोडाइक, सह सम्पादक दुर्गेश कुर्मी एवं ललित जैन ने सभा में वक्तव्य रखा। अन्य उपस्थित लोगों में पीयूष कांति नाथ, उषा सिंह, मधुमिता पटवा, जीशु देव, रूपा सिंह, विजय बाउरी, दुलाल पाल, अजय पाल एवं अन्य शामिल थे।