गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों एवं मदरसों मे 10 मई तक चलने वाले टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार जिला एक-एक करके उपस्थित सभी स्कूलों एवं मदरसों के नोडल से बात की गयीं और टीडी टीकाकरण अभियान में सहयोग न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो स्कूल या मदरसा टीकाकरण अभियान में सहयोग नहीं करेंगे उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने उन स्कूलों और मदरसों के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की जिन्होंने मीटिंग में प्रतिभाग नहीं किया। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे संबधित स्कूल और मदरसों के प्रधानाचार्य से संपर्क कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभियान में 10 वर्ष और 16 वर्ष के उन बच्चों को टीका लगाना सुनिश्चित करें जो किसी कारण से इस टीके को नहीं लगवा पाये थे। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 मुकेश कुमार, डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. आनंद गौतम, बीएसए कोमल जिला विद्यालय निरीक्षक की प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभा सहित खंड शिक्षा अधिकारी एवं स्कूलों और मदरसा से आए नोडल टीचर एवं प्रिंसिपल उपस्थित रहे।