गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्कूल-कॉलेजों में नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक करते हुए विद्यालयों के आसपास तम्बाकू, बीडी, सिगरेट, गुटखा आदि उत्पादों की ब्रिकी पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि नागल एवं मुजफ्फराबाद विकासखण्ड के जिन 22 विद्यालयों के पास ऐसे उत्पादों की बिक्री हो रही है उनको हटाने के लिए उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को तत्काल पत्र भिजवाया जाए।
डीएम ने कहा कि जनपद में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों के लिए निर्धारित नियमावली भी आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए। मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय एवं उपयोग को रोकते हुए इसके दुष्परिणामों, हानिकारक प्रभावों के बारे में जन सामान्य को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाए।इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण एवं आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे।