गौरव सिंघल, बेहट। जनपद के कोतवाली बेहट क्षेत्र में एक डीसीएम ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाली बेहट क्षेत्र में सहारनपुर के शारदा नगर निवासी सोनू (40) पुत्र दर्शन लाल अपनी पत्नी कामिनी के साथ माता शाकंभरी देवी के दर्शन करने के लिए सिद्धपीठ आया था। वापस लौटते समय बेहट व कलसिया के बीच पुलस्त्य होटल के पास सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सोनू की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी कामिनी को पुलिस ने सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, हादसे की जिम्मेदार डीसीएम को उसका चालक लेकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।