साइबर ठगों ने महिला के खाते से 50 हजार रुपये उडाये

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ साइबर ठगी हुई है। साइबर ठग ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताकर रिवॉर्ड प्वॉइंट का लालच दिया। फोन पर ओटीपी भेजने की बात कहकर कॉल काट दी। महिला ने ओटीपी कहीं इस्तेमाल नहीं किया, फिर भी उसके खाते से 50 हजार रुपये कट गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। न्यू कपिल विहार निवासी पीड़िता प्रीति ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर बताया कि उनके पास से दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि रिवॉर्ड प्वॉइंट का लाभ लेने के लिए ओटीपी एप में डालना होगा। उसके बाद व्यक्ति का फोन कट गया। पीड़िता ने ओटीपी एप में नहीं डाला। कुछ देर बाद जब कॉल कट गई तो महिला के पास उसके क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये कटने का मेसेज आ गया। मैसेज देखकर महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़िता ने वापस फोन करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही नंबर बंद मिले। इसके बाद पीड़िता ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post