गुरु चरण कॉलेज के पंचतपा भट्टाचार्य ने कॉमर्स में 500 में से 433 अंक हासिल किये

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। गुरु चरण कॉलेज के पंचतपा भट्टाचार्य ने कॉमर्स में 500 में से 433 अंक हासिल कीर्तिमान स्थापित किया है। पंचतपा भट्टाचार्य की मां वंदना देवी ने कहा कि उन्हें पता था कि उनकी बेटी अच्छा करेगी। पिता विश्वजीत भट्टाचार्य को बेटी के अच्छे नतीजों पर गर्व है। शिक्षक ने कहा कि वह पढ़ाने में बहुत ईमानदार थी, इसलिए वह अद्भुत परिणाम दिखाने में सक्षम थी। सभी विषयों में अक्षर अंक मिलने से उसके सहपाठियों और परिचितों में खुशी का माहौल है। आर्थिक रूप से कमजोर पंचतपा चार बहनों में दूसरे नंबर की है। फिलहाल उसका लक्ष्य बीकॉम की पढ़ाई करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post