जेसीआई बरपेटा रोड के तत्वाधान में अक्षय तृतीया पर पूड़ी-सब्जी व जूस का वितरण किया

शि.वा.ब्यूरो, बरपेटा रोड (असम)। पावन अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जेसीआई बरपेटा रोड ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए “दान प्रोजेक्ट” के अंतर्गत एक अत्यंत सराहनीय सेवा कार्य का आयोजन किया। यह आयोजन रेलवे स्टेशन के नज़दीक स्थित श्री हनुमान मंदिर के बाहर सायं 5:30 बजे से प्रारंभ हुआ, जहाँ संस्था के सदस्यों ने स्नेहपूर्वक गरमागरम पूड़ी-सब्जी एवं जुस का वितरण किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल भूख मिटाना नहीं था, बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और मानवीय संवेदना का संदेश फैलाना भी था। इस अवसर पर जेसीआई बरपेटा रोड के सदस्यों ने जिस समर्पण और आत्मीयता के साथ सहभागिता निभाई, वह अत्यंत प्रेरणादायक रही। जेसीआई बरपेटा रोड़ की अध्यक्ष जेसी राधिका मोर ने न केवल सभी को अक्षय तृतीया की मंगलकामनाएँ दीं, बल्कि इस पुनीत कार्य में अपना समय और श्रम समर्पित करने वाले सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद भी किया। जनसेवा के इस प्रयास की चारों ओर सराहना हुई। राह चलते लोगों और ज़रूरतमंदों के चेहरों पर आई मुस्कान इस बात का प्रतीक थी कि सच्ची सेवा का कोई विकल्प नहीं होता। अक्षय तृतीया के इस पावन दिन पर यह सेवा कार्य निस्संदेह एक अविस्मरणीय और पुण्य अवसर बन गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post