नीट यूजी-2025 परीक्षा के लिए कन्ट्रोल रूम का नम्बर जारी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नीट यूजी-2025 परीक्षा का आयोजन 04 मई को 11 परीक्षा केन्द्रों पर कराया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थियों के प्रतिभाग किये जाने की सम्भावना है। इसलिए परीक्षा के सफल संचालन के दृष्टिगत सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अतः 04 मई को आयोजित नीट यूजी-2025 परीक्षा के दृष्टिगत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित दैवी आपदा कक्ष को कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष संख्या 0132-2723344 है।

Post a Comment

Previous Post Next Post