शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कविता वर्मा एवं शशि भारद्वाज ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया।
मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख शशि भारद्वाज, डॉ. कविता वर्मा और सुलक्षणा आर्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन मे सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरणादायक बातें बताई। कार्यक्रम में बीए की प्राची, बीएससी की वर्षा चैहान, बीकॉम की प्रियंका और एमएससी की आकांक्षा मिस फेयरवेल चुनी गई। कार्यक्रम में डॉ. कविता वर्मा, सुलक्षणा आर्य, साधना सोम, अनीता, दीपांशी, पारुल, प्रियंका, स्नेहा, राधिका, कोमल, विमला शर्मा, शकुंतला, सुनीता, कमलेश आदि का विशेष सहयोग रहा।विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी आयोजित, प्राची, वर्षा चैहान, प्रियंका व आकांक्षा के सर सजा मिस फेयरवेल का ताज
byHavlesh Kumar Patel
-
0