शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एमएससी होम साइंस के प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गये परीक्षा परिणाम में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर श्रीराम कॉलेज का नाम रौशन किया है। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में एम0एससी0 (होम साइंस) होम मैनेजमेंट के प्रथम सेमेस्टर में अनुराधा ने 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। अर्शी ने 81.8 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और आयुषी ने 74.6 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज् के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल, गृह विज्ञान विभाग की डीन डा0 श्वेता राठी सहित प्रवक्ता, रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना, सोफिया अंसारी, काजल मावी, आयशा गौर ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्त करने के प्रयास करते रहना चाहिए।श्रीराम कॉलेज में एमएससी होम साइंस के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने मारी बाजी
byHavlesh Kumar Patel
-
0