एआरटीओं अजय मिश्रा ने परिवहन व्यवसायियों से की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय मिश्रा ने एक वीडियो जारी करके सभी वाहन व्यवसायियों से अपील की है कि वाहनों के विभिन्न बकाया देय के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी एक मुश्त समाधान योजना अब समाप्ति की ओर है, इसलिए सभी वाहन स्वामी समय सीमा में बकाया देय जमा कराकर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अवश्य उठायें। 

एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा ने अपने जारी वीडियो में कहा है कि प्रदेश शासन द्वारा जारी एकमुश्त समाधान योजना के तहत वाहन पर लगाये गयी दण्ड़ राशि से पूरी तरह 100 प्रतिशत छूट दे दी गयी है। उन्होंने कहा है उक्त एकमुश्त समाधान योजना अब समाप्ति की ओर है और इसमें लगभग 12-13 दिन ही शेष बचे हैं। उन्होंने कहा कि सभी वाहन स्वामी इस योजना का लाभ उठायें और समय सीमा के अन्दर बकाया देय को जमा करा दें। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ का उठाने के लिए अन्तिम तारीख का इंतजार न करें, अन्यथा परिवहन व्यवसायियों को किसी भी अप्रत्याशित परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों की आरसी जारी हो गयी है, उनको भी इस योजना में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post