डीसी ने किया तीन दिवसीय स्वास्थ्य सेवा उत्सव का उद्घाटन

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कछार में तीन दिवसीय स्वास्थ्य सेवा उत्सव का जिला उपायुक्त मृदुल यादव ने डीसी आफिस परिसर में उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग की एडीसी डा  खालिदा सुल्ताना अहमद ने कछार में तीन दिन चलने वाले स्वास्थ्य सेवा उत्सव के बारे में बताया कि 66 स्वास्थ्य केंद्रो के अलावा कछार में अस्थायी 1591 केंद्र बनाकर वरिष्ठ चिकित्सक एवं सांसद विधायक के अलावा 7 गोहाटी से उच्च अधिकारी निरिक्षण करेंगे। असम एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिकाधिक रोगियों को मिले यह स्वास्थ्य सेवा उत्सव में लोगों को आकर्षित किया जायेगा। 

इस अवसर पर राहुल घोष डीपीएम मिडिया एक्सपर्ट डा0 गुलबहार राज भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कछार में 3-5 दिसम्बर को स्वास्थ्य सेवा उत्सव मनाया जायेगा। उसके बाद अप्रेल माह में फिर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त निदेशक डा0 आसुतोष बर्मन के नेतृत्व में अनेक पुरस्कार हासिल केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए हैं।  

Comments