मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मणिपुरी समाज के नेता एवं कांग्रेस नेता एम शांतिकुमार सिंह ने मणिपुर के लाइमाखोंग आर्मी कैंप से लापता हुए गोसाईपुर निवासी लैशराम कमल बाबू सिंह की पत्नी से मुलाकात की। ग्रामीण बैरोमोनी में एकत्र हुए और लापता कमला बाबू की रिहाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। दशंतीकुमार वहां उपस्थित हुए और नारे लगाने लगे। उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए सेना की 288 कंपनियां तैनात की गई हैं, लेकिन सेना के शिविरों के अंदर काम करने वाले नागरिक वहां से गायब हो रहे हैं। मणिपुर में क्या हो रहा है, लोकतंत्र के खिलाफ असंवैधानिक कार्रवाई जैसी कोई बात नहीं है, लोगों को उनके जीने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है, इसलिए एम शांतिकुमार सिंह ने मांग की कि निखोज कमल बाबू को जेल से रिहा किया जाए और उनके परिवार को दिया जाए।
मणिपुरी समाज ने किया धरना प्रदर्शन, कमल बाबू सिंह की रिहाई की मांग