शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत श्रवण बाधित बच्चों की काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी करायी जाती है। उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत ऐसे श्रवण बाधित बच्चे जिनकी आयु 5 वर्ष से अधिक न हो और जिनके अभिभावकों वार्षिक आय बीपीएल श्रेणी की आय सीमा के दो गुनी होगी वह इस योजना के पात्र होंगें।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के पास मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण-पत्र होना चाहिए। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी पर लगभग 6 लाख की धनराशि व्यय होती है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इम्पैनल्ड हास्पिटल सेे काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी करायी जाती है। उन्होंने बताया कि काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी पूर्णतया निःशुल्क है। काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी पर होने वाले व्यय 6.00 लाख की धनराशि का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सूफियान पुत्र मो0 जफर का काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी 15 नवम्बर 2024 को न्यूटेमा हास्पिटल मेरठ में करायी जा चुकी है।