एनसीसी दिवस पर 48 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। एनसीसी दिवस-2024 के अवसर पर एनसीसी-एनआईटी सिलचर* ने 24 नवंबर 2024 को 3 असम बटालियन एनसीसी सिलचर और 62 एनसीसी गर्ल्स बटालियन सिलचर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  कुल *48 विद्यार्थियों* ने रक्तदान किया।  कार्यक्रम में रजिस्ट्रार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. राम कोटेश्वर राव कोंडासानी और सीटीओ डॉ. सुप्रवा जेना ने भाग लिया। लेफ्टिनेंट कर्नल डा राम कोटेश्वर राव एवं सीटीओ डा सुप्रवा जेना ने एनसीसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया तथा जनहित में एक सिपाही की तरह सदैव तैयार रहने के लिए कहा। 

Comments