रंजिश के चलते युवक को मारपीट कर घायल किया

गौरव सिंघल, बेहट। पुरानी रंजिश के चलते चार-पांच लोगों ने बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कोतवाली बेहट पुलिस को दी तहरीर में शौकत पुत्र मुनफैत निवासी गांव मांझीपुर ने बताया कि वह अपने गांव से किसी काम के लिए बाइक पर सवार होकर कलसिया जा रहा था। जैसे ही वह बुबका के पास पहुंचा तो वहां  मांझीपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया और लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर गांव नियामतपुर का निवासी है और उसके खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस ने घायल शौकत को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post