प्रतिबंधित याबा टेबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कटिगारा पुलिस और बीएसएफ जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर 1900 याबा टैबलेट और एक बाइक के साथ तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.  तस्कर का नाम फखरुल इस्लाम है.  गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कटिगरा पुलिस और 170 बीएसएफ जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर गुरुवार की शाम चेरागीबाजार से सटे पुरता रोड से मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.  एक बाइक को जब्त कर तलाशी लेने पर एक हजार नौ सौ याबा टेबलेट बरामद हुई।  पुलिस ने तत्काल तस्कर चांदीनगर निवासी फखरुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो कि इन याबा टैबलेट की तस्करी में फखरुल इस्लाम के साथ लीवरपुटा गांव का जफर आलम नाम का एक और तस्कर भी था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की मौजूदगी का अहसास होने पर वह भागने में सफल रहा.  कटिगरा पुलिस ने फखरुल इस्लाम को तस्करी में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई।

Post a Comment

Previous Post Next Post