गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा खेल निदेशालय एवं उ0प्र0 कबडडी एसोसिएशन के समन्वय से डा0 भीमराव अवम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में 05 से 07 अक्टूबर, 2024 तक प्रदेश स्तरीय सब जूनियर कबड्डी बालक प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। मैच प्रारम्भ होने से पहले उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, आजमगढ, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, मिर्जापुर, बस्ती, चित्रकूट(बांदा), अलीगढ, देवीपाटन (गोंण्डा), सहारनपुर मण्डलों तथा स्पोर्टस कालेज सैफई व आवासीय छात्रावास अमेठी सहित कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का पहला मैच प्रयागराज व मेरठ मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें 41-41 से दोनो बराबर रही। दूसरा मैच बस्ती व देवीपाटन मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें बस्ती 29-15 से विजेता रही।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, महासचिव उ0प्र0 कबड्डी एसोसिएशन राजेश सिंह, ईश्वर पाल सिंह मुखिया, अश्वनी कुमार त्यागी, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, श्रीमती अरूणा, जिलाध्यक्ष कबडडी संघ इशान्त चौधरी सहारनपुर, सचिव जिला कबडडी संघ निशान्त कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे