वैली स्टृरोंग सिमेंट बदरपुर ने वस्त्र वितरित किये

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक वैली सिमेंट लिमिटेड बदरपुर ने दूर्गा पूजा के अवसर पर बदरपुर इलाके सहित कछार कैंसर होस्पिटल में हजारों जरूरत मंद एवं गरीब लोगों को साड़ियां एवं अन्य वस्त्र वितरित किये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल डा सपन कुमार जिला परिषद चैयरमेन तथा अन्य अतिथियों एवं बराक वैली सिमेंट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ रोजाना वस्त्र वितरित किया जा रहा है। मुकेश अग्रवाल ने बताया कि हमारी कंपनी सालभर धर्म कर्म करने के साथ साथ हर धर्म वर्ग के लोगों को त्यौहारों पर गरीब एवं जरूरत मंद लोगों के बीच वस्त्र के अलावा खाद्यान्न एवं जलसेवा भी करते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post