बकाया अदा न करने 75 कनेक्शन काटे

गौरव सिंघल, देवबंद। राजस्व वसूली को लेकर पाॅवर कॉरपोरेशन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत विभिन्न टीमों द्वारा देवबंद नगर के अलग-अलग मोहल्लों से पांच लाख 60 हजार की वसूली की गई। साथ ही बकाया अदा न करने पर इस दौरान मौके पर ही 75 कनेक्शन काटे गए। एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया के नेतृत्व में विद्युत टीम द्वारा देवबंद नगर के मोहल्ला नेचलगढ़, मटकोटा, पठानपुरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए जाने से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि सभी स्थानों पर 574 घरों को चेक किया गया। इस दौरान बिल बकाया होने के चलते 75 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। जबकि 5 लाख 60 हजार रूपए की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। बिल जमा होने पर ही उन्हें पुन: जोड़ा जाएगा। इस दौरान जेई विजय शर्मा, अरविंद कुमार, मो. जीशान, गोविंद और मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post